Purnia News : पूर्णिया जिले के युवा मुक्केबाज कुमार आर्यन ने राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता कटिहार में आयोजित की गई थी, जिसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
10 से 12 जून तक चली इस प्रतियोगिता में कुमार आर्यन ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पूर्णिया जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव और कोच अमरकांत झा ने बताया कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी आर्यन ने अनुशासन और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
अब पूर्णिया जिले के मुक्केबाजों की नजर अंडर-22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 पर टिकी है, जो कि 1 से 13 अगस्त तक बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित होगी। इसके लिए चयन ट्रायल 7 से 11 जुलाई के बीच ASI पुणे, महाराष्ट्र में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इस ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनकी जन्म तिथि 2003 से 2006 के बीच है। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्गों में 10-10 वजन श्रेणियों में मुकाबले होंगे। केवल राष्ट्रीय पदक विजेता या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्रों से जुड़े खिलाड़ी ही ट्रायल के पात्र होंगे।
कोच अमरकांत झा ने उम्मीद जताई है कि अगर जिला प्रशासन और राज्य संघ का समर्थन मिला, तो पूर्णिया के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी न सिर्फ भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो वे देश का नाम रोशन करने में सक्षम हैं।