Jharkhand News: कोल्हान यूनिवर्सिटी, पश्चिम सिंहभूम ने LLB कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक रिंकी दोराई ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड और सीटों का विवरण
LLB में नामांकन के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न और मूल्यांकन
रिंकी दोराई ने जानकारी दी कि प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इसमें सामान्य अध्ययन से 40 अंक, भाषाई क्षमता से 20 अंक और रीजनिंग से 40 अंक निर्धारित किए गए हैं। कट-ऑफ का निर्धारण चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा स्थल और अन्य विवरण
प्रवेश परीक्षा जमशेदपुर में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहने की अपील की है। जो उम्मीदवार कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी की यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है।

