Ranchi News : झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी कुप्रथा से दूर रखना और इसके गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. एम.के. गुप्त ने की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा के वातावरण को स्वस्थ और सकारात्मक बनाए रखें। वहीं, वार्डन डॉ. अरविंद कुमार शर्मा और उप वार्डन डॉ. अर्पणा ने छात्रों को बताया कि रैगिंग से पीड़ित छात्र न केवल मानसिक और भावनात्मक रूप से आहत होता है, बल्कि उसकी पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि रैगिंग से पूरे संस्थान की छवि धूमिल होती है, जिसके चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और उच्चतम न्यायालय ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने छात्रों को चेताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत रैगिंग में शामिल पाए जाने वालों को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है और सख्त कार्रवाई हो सकती है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को रैगिंग से दूर रहने और किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या परोक्ष भागीदारी न करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. आफताब आदिल, डॉ. बसंत कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार रजक, डॉ. सुनीता कुमारी मुर्मू और डॉ. मधुरेन्द्र कुमार बचन सहित कई अन्य शिक्षक एवं अधिकारी भी शामिल हुए।

