Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बानादाग साइडिंग में शनिवार को ड्यूटी के दौरान एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (SISF) में तैनात जवान मिथलेश यादव की सर्विस राइफल से गोली चलने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मिथलेश यादव गढ़वा जिले के रहने वाले थे और उस समय ड्यूटी पर थे। एसआईएसएफ के डिप्टी एसपी साजिद ने बताया कि बारिश के कारण फिसलने से मिथलेश गिर पड़े और इसी दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे उन्हें ही जा लगी।
मृतक के बड़े भाई अमरेश कुमार यादव, जो इसी कंपनी में बड़कागांव में तैनात हैं, ने भी इस हादसे को एक दुर्घटना बताया। घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस और एसआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस दुखद घटना ने पूरे सुरक्षा बल में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।