Jharkhand News: खूंटी जिले में एक बड़ा हादसा तब हुआ जब खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बनई नदी पर बना उच्च स्तरीय पुल गुरुवार सुबह धंस गया। यह हादसा पेलोल गांव के पास हुआ, जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। यह पुल न सिर्फ खूंटी और सिमडेगा को जोड़ता था, बल्कि राजधानी रांची को ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाला भी एक प्रमुख मार्ग था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की हालत पिछले कुछ समय से जर्जर थी, इसके बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी थी। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पुल के बीच का हिस्सा कमजोर हो गया और गुरुवार सुबह वह अचानक धंस गया। इस दौरान एक ट्रक पुल के बीच में फंस गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पुल के टूटने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। अब वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल करीब दस से बारह वर्ष पहले करोड़ों की लागत से बना था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल पहले से ही उठते रहे हैं। समय रहते इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
श्रावण मास में श्रद्धालुओं को होगी दिक्कत
11 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो रही है। इस दौरान बाबा आम्रेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं। पुल टूटने से भक्तों को वैकल्पिक और जटिल मार्गों से जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि नए पुल के निर्माण में एक वर्ष या उससे अधिक का समय लग सकता है।