Ranchi News: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गुरुवार को खलारी और राय रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर बड़ा खतरा मंडराने लगा। सुबह लगभग 10 बजे किलोमीटर 152/02 से 152/05 के बीच रेल पटरी के नीचे की मिट्टी अचानक खिसक गई, जिससे पटरी का एक हिस्सा हवा में झूलने लगा। यह स्थिति एक बड़े रेल हादसे का कारण बन सकती थी, लेकिन रेलवे की सतर्कता ने इसे समय रहते टाल दिया।
रेल सूत्रों के अनुसार, ट्रैक की नियमित निगरानी कर रहे की-मैन ने रेललाइन की असामान्य स्थिति को तुरंत पहचान लिया और खलारी स्टेशन को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डाउन लाइन से रेल परिचालन को तुरंत बंद कर दिया। फिलहाल एहतियातन अप और डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों को एक ही अप लाइन से होकर सुरक्षित रूप से गुजारा जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इस घटना ने रेलवे की निगरानी प्रणाली की अहमियत को फिर से साबित कर दिया है। समय रहते खतरे की पहचान और ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निर्णायक साबित हुआ।