Jharkhand News: हजारीबाग जिले के पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी में रविवार रात टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादियों ने कोल परियोजना स्थल पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उग्रवादियों ने बीजीआर कंपनी के दो स्कैनिया वाहनों पर पहले अंधाधुंध फायरिंग की और फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस हमले में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना केडी कोल परियोजना के कार्य स्थल पर घटी, जहां उग्रवादियों की इस कार्रवाई से दहशत का माहौल फैल गया है। दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
घटनास्थल से टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कौशल का एक पत्र भी बरामद हुआ है। पत्र में एनटीपीसी, सीसीएल, एलएंडटी सहित अन्य डीओ होल्डर कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे संगठन से संपर्क किए बिना कोई कार्य न करें। संगठन ने भविष्य में और बड़ी घटनाओं की धमकी भी दी है।
पत्र में टीएसपीसी ने खुद को आदिवासी और आम जनता का हितैषी बताया है और सरकार पर निर्दोष ग्रामीणों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। इस वारदात के बाद केरेडारी और आस-पास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।