Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के सतर्क जवानों ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। कुख्यात बांग्लादेशी सोना तस्कर मोहम्मद अब्दुल को सीमा पार करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अब्दुल नेपाल के काठमांडू की केंद्रीय जेल में पिछले पांच वर्षों से बंद था। उस पर लंबे समय से सोने की तस्करी करने का आरोप था। 9 सितंबर को नेपाल में हुए उग्र जनआंदोलन के दौरान जेल में अफरा-तफरी मच गई और कई कैदी भाग निकले। इसी मौके का फायदा उठाकर अब्दुल भी फरार हो गया।
फरार होने के बाद उसने भारत में प्रवेश करने की योजना बनाई। उसकी कोशिश थी कि रक्सौल होते हुए वह कोलकाता पहुंचे और फिर वहां से बांग्लादेश भाग जाए। लेकिन सहदेवा बॉर्डर आउटपोस्ट के पास, पिलर संख्या 378 के निकट एसएसबी की सतर्कता ने उसकी चाल नाकाम कर दी।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अब्दुल ने माना कि वह नेपाल में कई वर्षों से सोने की तस्करी के धंधे में सक्रिय था। एसएसबी की 47वीं बटालियन ने उसे पकड़ने के बाद जरूरी पूछताछ की और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की चौकसी और मुस्तैदी तस्करों और अपराधियों के मंसूबों पर भारी पड़ती है।

