Ranchi News : झारखंड राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा JTET नियमावली 2025 के प्रारूप को तैयार किया गया है और संबंधित संस्थाओं व अधिकारियों से इस पर सुझाव मांगे गए हैं। यह पूरी प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है और इसमें आम जनता व शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षों की राय को महत्व दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभागीय पत्रांक-842 दिनांक 12 जून 2025 द्वारा डॉ. रामदयाल मुण्डा जनजातीय शोध संस्थान, झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC), झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) तथा जेसीईआरटी (JCERT), राँची को इस प्रारूप पर अपने मंतव्य व सुझाव देने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, पत्रांक-795 दिनांक 5 जून 2025 द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों से भी प्रतिक्रिया आमंत्रित की गई है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह केवल प्रारूप है और JTET नियमावली 2025 का अंतिम संस्करण तभी जारी किया जाएगा जब सभी संबंधित पक्षों के सुझावों की गहन समीक्षा कर ली जाएगी। इसके बाद आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नियमावली को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।
इस विषय में आम लोगों को भी सूचित किया गया है कि फिलहाल प्रक्रिया चल रही है और किसी भी तरह का भ्रम या आशंका न रखें। शिक्षा विभाग ने सभी से संयम बनाए रखने और विभागीय निर्देशों पर भरोसा रखने का अनुरोध किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम राज्य में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इससे न केवल योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा बल्कि शिक्षण व्यवस्था में गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।