Jharkhand News: झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसी कारण राज्य के सभी जिलों में एक जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की सक्रियता के चलते लगातार अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। विशेष रूप से 29 जून को झारखंड के उत्तरी-मध्य और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों में हजारीबाग जिले के हेंदेगीर में सबसे अधिक 79 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख स्थानों पर हुई बारिश इस प्रकार है: रामगढ़ 71.2 मिमी, मांडू 68.2 मिमी, कांके (रांची) 65.4 मिमी, पतरातू 65 मिमी, कुमारडुब्बी 64.4 मिमी, पुटकी 59.6 मिमी, कोलेबिरा 57.2 मिमी, रामगढ़ डीवीसी 56.6 मिमी, बानो (सिमडेगा) 47.5 मिमी, सिमडेगा 45.4 मिमी, पुटकी डीवीसी 44 मिमी, तेनुघाट 40.8 मिमी और बहरागोड़ा 39.2 मिमी।
राज्य भर में रबी फसलों की बोआई की उम्मीदें अब मजबूत होती नजर आ रही हैं, वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।