World News: ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि मैं परमाणु ठिकानों पर हमला कर भी सकता हूं, नहीं भी कर सकता हूं। ईरान को पहले हमारे साथ बातचीत करना था। ट्रंप ने कहा है कि ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दे। खामनेई की धमकी पर ट्रंप ने कहा है कि ईरान को गुडलक। ट्रंप ने दो टूक कहा कि ईरान के खात्मे का वक्त दिन मैं मुकर्रर करुंगा। व्हाइट हाउस से अफसरों ने बताया कि हमले की तैयारी हो चुकी है। दो एयरक्रॉफ्ट करियर खाड़ी की ओर रवाना हो गए है। उधर ईरान भी पूरी तैयारी में है।
वहीं अब इस युद्ध में उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने भी एंट्री ले ली है। किम जोंग उन ने ऐलान किया हैं कि वहां ईरान का साथ देगा। इसका सीधा सा मतलब है कि ईरान के पाले में भी अब एटम बम आने वाला है। नार्थ कोरिया के तानाशाह ने पहली बार जंग लड़ने का ऐलान किया है। इजरायल युद्ध के बीच सनकी किम ने ऐसा फैसला लिया जो इस लड़ाई को एटमी जंग की तरफ धकेल सकता है।
किम जोंग उन ने बयान दिया है कि लड़ाई में ईरान अकेला नहीं है। नॉर्थ कोरिया पूरी तरह से ईरान के साथ है। उत्तर कोरिया ने ईरान पर इजरायल के हवाई हमलों की निंदा कर एक घृणित आक्रामक कार्रवाई बताया है। एक बयान में, उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका और पश्चिम द्वारा समर्थित इजरायल, पश्चिम एशिया में शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली एक कैंसर जैसी इकाई है। उत्तर कोरिया की यह टिप्पणी ट्रंप की टिप्पणियों के बीच आई है, जिन्होंने कहा कि तेहरान के साथ उनका धैर्य पहले ही खत्म हो चुका है। ट्रंप ने अमेरिकी विकल्पों पर चर्चा करने के लिए सिचुएशन रूम की बैठक की।