Jharkhand News: कोडरमा जिले के डोमचांच अंचल के अंचल अधिकारी रविंद्र पांडेय की कथित मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर वाम जनवादी मोर्चा कोडरमा ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी 10 जून 2025 से कोडरमा डीसी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
दो वर्षों से लंबित है ज़मीन विवाद, अब तक नहीं हुई कार्रवाई
डोमचांच प्रखंड के ग्राम धरगांव में आम रास्ते और ज़मीन कब्जे को लेकर पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, खाता संख्या 378, प्लॉट संख्या 661, रकबा 325 वर्ग फीट की सरकारी जमीन पर भागीरथ पांडेय, जयद्रथ पांडेय, अशोक पांडेय और सुरेंद्र पांडेय ने जबरन कब्जा कर लिया है।
सीओ ने भेजे नोटिस, फिर भी बना लिया पक्का मकान
सीओ रविंद्र पांडेय ने इस मामले में 11 सितंबर 2024 और 20 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी कर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया था। नोटिस में स्पष्ट लिखा गया था कि यह जमीन लोक भूमि है, और इस पर 6 फीट की बाउंड्री और 4 फीट का मकान अवैध रूप से बनाया गया है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा और पक्का मकान खड़ा कर लिया गया।
ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, अब बढ़ेगा आंदोलन
जब ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण का विरोध किया, तो उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। इस मुद्दे पर भाकपा (माले), सीपीआई, आम आदमी पार्टी, और भारत नौजवान सभा के प्रतिनिधियों ने संयुक्त बैठक कर निर्णय लिया कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
बैठक में राजेंद्र मेहता, विजय पासवान, महादेव राम, उदय द्विवेदी, दामोदर यादव, विनोद पांडेय, सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

