Ranchi News : 19 मई 2025 को रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में कांके प्रखंड के नगड़ी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना गया। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता रांची और अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस बैठक में कई जमीनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं। मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, विद्यालयों की स्थिति एवं भूमि विवाद जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है, जिससे दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने की शिकायत भी की।
बैठक में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद उपायुक्त श्री भजन्त्री ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और हर संभव समाधान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो और कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान में समय लग सकता है, लेकिन सभी मुद्दों पर सकारात्मक ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक से नगड़ी के ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से चली आ रही उनकी समस्याओं का समाधान अब जल्द ही मिलेगा।

