हिंदी में तारीख और समय
Advertisement

India News: चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टनल मंगलवार को भीषण हादसे का गवाह बनी। टनल बोरिंग मशीन (TBM) साइट पर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब टनल के भीतर शिफ्ट बदली जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टनल के भीतर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में कुल 60 मजदूर घायल हुए हैं।

शिफ्ट बदलते समय हुआ हादसा, टनल में थे 100 मजदूर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय टनल के भीतर करीब 100 मजदूर मौजूद थे। शिफ्ट खत्म कर बाहर आ रहे मजदूरों और भीतर जा रही टीम के बीच समन्वय की कमी या तकनीकी खराबी के कारण दोनों लोको ट्रेनें आमने-सामने से टकरा गईं। जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने बताया कि टनल के भीतर फंसे मजदूरों को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन चोटिल मजदूरों की संख्या काफी अधिक है।

अस्पतालों में मची अफरा-तफरी, प्रशासन अलर्ट

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल मजदूरों में से 42 को जिला अस्पताल गोपेश्वर और 17 मजदूरों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

निर्माणाधीन टनल के भीतर ट्रेनों की टक्कर ने परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा तकनीकी खराबी थी या मानवीय लापरवाही। जिला प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

इस खबर को भी पढ़ें : मेक्सिको में मौ’त की रफ्तार: पटरी से उतरी ट्रेन, 13 की मौ’त और 100 लहूलुहान!

Share.
Exit mobile version