Ranchi News : स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राजधानी रांची का शहीद चौक देशभक्ति के रंग में रंगने वाला है। 15 अगस्त की शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक शहीद स्मारक समिति स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में विशेष बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सैन्य बलों और NCC के सदस्य देशभक्ति की धुनों से वातावरण को गूंजायमान करेंगे। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को नमन करने का अवसर है, बल्कि युवाओं और नागरिकों के लिए देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का एक सुनहरा मौका भी है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की गाथा पीढ़ी दर पीढ़ी अमर रहे और आज़ादी के महत्व को हर कोई महसूस कर सके।

