Ranchi News : रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 520 शैय्या वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिली छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी ताकि वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा को नया आयाम देने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में करमटोली में यह बहुमंजिला छात्रावास बन रहा है। उन्होंने कहा कि जब यह छात्रावास पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा और गरीब आदिवासी छात्र यहां रहकर पढ़ाई करेंगे, तब राज्य सरकार की परिकल्पना को सच्चा रूप मिलेगा।
सरकार छात्रों की हर चिंता को दूर करेगी
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि उन्हें अब किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है। सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करेगी। उन्होंने बताया कि अब छात्रावास में छात्रों को अपने घर से अनाज लाने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार की ओर से तीनों समय का पौष्टिक भोजन मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रावास में रसोईया, चौकीदार और पढ़ाई के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्पर्धा के इस युग में मिलेगा हरसंभव सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। ऐसे में मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि “गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना” के तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपये तक का शैक्षणिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग और अन्य संसाधन भी दिए जा रहे हैं।
शिक्षा व्यवस्था को मिल रहा नया आधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की बुनियादी संरचना को मजबूत कर रही है। अब सरकारी स्कूल और कॉलेज भी निजी संस्थानों से किसी मायने में कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। आने वाले समय में राज्य में और भी ऐसे मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।
हर जिले में खुलेगा डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर पुस्तकालय
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि राज्य के सभी जिलों में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से भव्य पुस्तकालय खोले जाएंगे। इन पुस्तकालयों में छात्रों के लिए हर तरह की किताबें और पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सचिव कृपानंद झा, अरवा राजकमल और आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा मौजूद थे।