Ranchi News : सदर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस अगलगी की घटना में दुकान में रखा लगभग सारा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह जल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को दुकान बंद थी, क्योंकि अवकाश का दिन था। तभी आसपास काम कर रहे लोगों ने देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा है। कुछ ही देर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। थोड़ी ही देर में दमकल की कई गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं।
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आग पर अब लगभग काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन दुकान मालिक को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि स्टोर में रखे गए अधिकतर फर्नीचर आइटम पूरी तरह जल चुके हैं।
पुलिस और दमकल विभाग की टीम फिलहाल घटनास्थल की जांच में जुटी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की असली वजह का पता चल सके।