Jharkhand News: नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बिगहा गांव में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई, जहां ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर राधा मोहन चौधरी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस दो गुटों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर लीला बिगहा गांव पहुंची थी। इसी दौरान डायल 112 की टीम ने घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। तभी आरोपित पक्ष की ओर से पुलिस वाहन के आगे एक ई-रिक्शा खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते गांव के कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाकर पुलिस पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काशीचक थाना प्रभारी बसंत कुमार राय अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों—संजय यादव (पुत्र जगदीश यादव) और भुनेश्वर यादव (पुत्र स्व. लोरिक यादव)—को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में 20 नामजद और 8–10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने समेत अन्य धाराएं जोड़ी गई हैं। पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।