Nawada News : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक मुन्ना कुमार उर्फ भुटाली का खून से लथपथ शव उसके घर में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता राजो महतो ने इस मामले में अपने बेटे की पत्नी प्रीति देवी, साडू मुकेश कुमार, साला विश्वनाथ महतो और सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राथमिकी संख्या 184/25 में उन्होंने बताया कि उनका बेटा लगातार पारिवारिक विवाद का शिकार था और आरोपी कई बार उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वे अपनी खैनी की दुकान पर थे, तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि मुन्ना कुमार अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा है।
जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुन्ना के नाक से खून बह रहा था और शरीर पर चोट के काले निशान थे। पिता ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है, बल्कि साजिशन पिटाई कर उसकी हत्या की गई है।
इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।