Araria News : बिहार के अररिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अररिया-फारबिसगंज एनएच-27 फोरलेन पर सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया पुल के पास हुआ, जहां तेज गति से उल्टी दिशा में आ रही टाटा 407 गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अररिया से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे। वे सही दिशा में अपनी लेन पर थे। उसी समय पास स्थित मांस फैक्ट्री से मवेशियों को उतारने के बाद एक टाटा 407 वाहन तेज रफ्तार में गलत दिशा से लौट रही थी, जिसने सीधे बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में एक की पहचान पूर्णिया जिले के निवासी तारिक अनवर के रूप में हुई है, जो फारबिसगंज में बिरयानी की दुकान चलाते थे। अन्य दो युवक उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जो वहीं आसपास काम कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी दीवान इकराम, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।
हादसे के कारण घटनास्थल पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटाया और यातायात सामान्य कराया। स्थानीय निवासी इकराम ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके जैसी आवाज आई और जब लोग मौके पर पहुंचे, तो बाइक के टुकड़े उड़ चुके थे और तीनों युवक निष्प्राण पड़े थे। वाहन की रफ्तार और दिशा दोनों ही दुर्घटना का बड़ा कारण साबित हुईं।
पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त के लिए उनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।