Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर-चिकनी गांव में बुधवार देर रात एक पिता ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने ही दो मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में तीन साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दिलीप पंडित का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद दिलीप मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
कुढ़नी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट जानकारी देने से बचते नजर आए। हालांकि पुलिस ने खुद से मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

