Ranchi News : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को नगर निगम अधिकारियों संग एक अहम बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करना और उसमें सुधार लाना था। उपायुक्त ने अधिकारियों से वर्तमान सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और सफाई निरीक्षकों को कार्य योजना के अनुसार काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से खुले कचरा स्थलों को चिन्हित कर उन्हें समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। शहर की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात करते हुए श्री भजन्त्री ने साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करने का संदेश दिया।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, नागरिकों से सहयोग की अपील
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, सड़कों पर कचरा न फेंकने और सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन का सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कप, प्लेट और कैरी बैग जैसी वस्तुएं न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि सफाई व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं।
जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ रांची
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके लिए एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से जनजागरूकता अभियान चलाने का सुझाव भी दिया गया। उन्होंने चौक-चौराहों पर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
अबुआ ग्रुप की मॉनिटरिंग पर जोर
बैठक में रांची नगर निगम के ‘अबुआ ग्रुप’ की भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हर वार्ड में बनाए गए अबुआ ग्रुप की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और वहां आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस ग्रुप से जोड़ने का आग्रह भी किया, ताकि सफाई संबंधित शिकायतें सीधे संबंधित विभाग तक पहुंच सकें और समाधान हो सके।

