Rohtas News : जिले के शिवसागर मुख्यालय स्थित खेल मैदान में रविवार को आयोजित संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोला।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने हमेशा बाबा साहब के सिद्धांतों को दबाने का काम किया है। ये दल केवल उनके नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके आदर्शों को अपनाने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब के विचारों को व्यवहार में लाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार बाबा साहब के समतामूलक समाज के सपनों को साकार करने में जुटी है। उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दलित-वंचित समाज को अपमानित किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने भी सभा को संबोधित किया। समारोह के अंत में सम्राट चौधरी को अंगवस्त्र और संविधान पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

