Dhanbad News: धनबाद की सुबह अचानक हाई-वोल्टेज बन गई, जब ED की टीम कोयलांचल के चर्चित कारोबारी एलबी सिंह के घर पहुंची। टीम अभी गेट पर ही थी कि अंदर से पालतू कुत्तों की गरज सुनाई देने लगी। बताया गया कि ED को देखते ही सिंह ने कुत्तों को खोल दिया, जिससे कुछ मिनटों के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। टीम को घर में दाखिल होने में लगभग दो घंटे की देरी हुई, क्योंकि तब तक कुत्तों को काबू में नहीं किया गया था।
18 जगहों पर एक साथ छापेमारी
ED की यह कार्रवाई सिर्फ एलबी सिंह तक सीमित नहीं रही। उनके अलावा कोयला कारोबार से जुड़े अनिल गोयल और संजय खेमका के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई। कुल मिलाकर धनबाद और पश्चिम बंगाल में 18 स्थानों पर दबिश दी गई। सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई बीसीसीएल के टेंडरों में गड़बड़ी की जांच से जुड़ी है। सिंह बीसीसीएल के सबसे चर्चित ठेकेदारों में गिने जाते हैं, और उनके खिलाफ पहले भी आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई हो चुकी है।
100 करोड़ नकद जब्ती के बाद बढ़ी थी निगाहें
कुछ महीने पहले आयकर विभाग ने एलबी सिंह के परिसरों से लगभग 100 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। इसी आधार पर सीबीआई ने बीसीसीएल टेंडरों में कथित गड़बड़ी को लेकर ईसीआईआर दर्ज किया और मामला ED को सौंपा। ED उसी कड़ी में उनकी फाइनेंशियल लेन-देन और टेंडर प्रक्रियाओं की जांच आगे बढ़ा रही है।
टीम ने आखिर कैसे शुरू की तलाशी?
करीब दो घंटे तक कुत्तों की वजह से अंदर नहीं जा पाने के बाद, अंततः एलबी सिंह ने कुत्तों को बांधा और दरवाजा खोला। इसके बाद टीम अंदर गई और तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों में पूरे दिन इस बात को लेकर चर्चाएं चलती रहीं कि एक कारोबारी ने केंद्रीय एजेंसी को रोकने के लिए यह तरीका अपनाया।
जांच अभी जारी है और ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। आगे और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

