Jharkhand News: जमशेदपुर के पोटका प्रखंड स्थित हल्दीपोखर के कौशल विकास केंद्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब झाड़ियों से अचानक लाल साड़ी पहने एक व्यक्ति उठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। रात करीब 10 बजे हुई इस घटना से छात्र-छात्राएं डर के मारे चीखने लगे और परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
केंद्र प्रभारी शुभम राज और बॉयज वार्डन नंदन कुमार ने तत्काल सुरक्षा गार्डों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने चिल्ला रहे व्यक्ति को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी हरकतों से छात्रों का डर और बढ़ गया।
छात्रों द्वारा कोवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।
बॉयज वार्डन नंदन कुमार के अनुसार, छात्रों ने पहले भी कई बार रात में ‘भूत-प्रेत’ जैसी आवाजें सुनाई देने की शिकायतें की थीं, जिन्हें पहले गंभीरता से नहीं लिया गया था। लेकिन लाल साड़ी पहने इस व्यक्ति को देखकर अफवाह और डर का माहौल और बढ़ गया।
पुलिस अब उस व्यक्ति की पहचान और मानसिक स्थिति का पता लगाने में जुटी हुई है। केंद्र प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।