Ranchi News : जिले में वित्तीय समावेशन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने को लेकर 11 जून 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति (DLRC) की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने की। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित वित्तीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और बैंकों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश देना था। उपायुक्त ने विशेष रूप से CD रेशियो (क्रेडिट-डेबिट अनुपात) की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियो राष्ट्रीय औसत से कम है, वे सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण में तेजी लाकर अपने प्रदर्शन में सुधार करें।
केसीसी और मुद्रा लोन की समीक्षा
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से संबंधित आवेदनों की समीक्षा में उपायुक्त ने कम प्रदर्शन करने वाले बैंकों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना जरूरी है। साथ ही, मुद्रा योजना के अंतर्गत सभी श्रेणियों में ऋण वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिन बैंकों का प्रदर्शन औसत से नीचे पाया गया, उन्हें जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
आधार सीडिंग और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार
बैठक में बैंक खातों में आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी खातों को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें, ताकि सरकारी योजनाओं के लाभ बिना रुकावट के लोगों तक पहुंच सकें। उन्होंने नियमित KYC अपडेट पर भी जोर दिया। इस अवसर पर एलडीएम रांची ने जानकारी दी कि हाल ही में पंचायत स्तर पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 90% से अधिक बैंक खातों में आधार सीडिंग पूरी की जा चुकी है। उपायुक्त ने इस प्रयास की सराहना की और शेष बचे खातों में शीघ्रता से आधार जोड़ने को कहा।
बैंक शाखाओं का विस्तार और SHG को बढ़ावा
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक 5000 की आबादी पर कम से कम एक बैंक शाखा की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में भी बैंकिंग सेवाएं सुलभ हो सकें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह (SHG) के क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से निजी बैंकों को सुधार के निर्देश दिए।
RUDSETI के कार्यों की सराहना
ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RUDSETI) के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुखिया और अबुआ साथी ग्रुप के माध्यम से प्रशिक्षण और योजना से जुड़ी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से समन्वय और समयबद्धता के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करके ही आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय को साकार किया जा सकता है।