Ranchi News: भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने 20 जून 2025, शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी (DC) मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रांची जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई स्थगित रहेगी।
यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रांची जिले को रेड जोन में चिन्हित किए जाने के बाद लिया गया है। मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन जारी कर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह एहतियातन कदम उठाया है।
जिला प्रशासन ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और विद्यार्थियों व अभिभावकों को पूर्व सूचना दें। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश के अनुपालन की निगरानी सुनिश्चित करें।
प्रशासन की ओर से यह भी सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान आम नागरिक अनावश्यक बाहर न निकलें, जलजमाव व पुलों से दूरी बनाए रखें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव और जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस आदेश से संबंधित सभी स्कूलों और संस्थानों को तत्काल प्रभाव से जानकारी देकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश भी दिया गया है।

