Ranchi News: जिला प्रशासन रांची द्वारा दिनांक 31 मई 2025 को समाहरणालय स्थित ब्लॉक-ए के कॉन्फ्रेंस कक्ष में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की।
समारोह में सेवानिवृत्त हुए कुल 8 शिक्षकों को मोमेंटो, शॉल ओढ़ाकर भावभीनी विदाई दी गई। विशेष बात यह रही कि इन शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट के दिन ही सेवानिवृत्ति से जुड़े सारे लाभ प्रदान कर दिए गए, जो राज्य स्तर पर एक प्रेरणादायक पहल मानी जा रही है।
सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची:
-
अशोक प्रसाद – स.शि. रा.म.वि. बन्धुवा, नामकुम
-
मती अम्बिका देवी – स.शि. रा.म.वि. कन्या सिलवे, नामकुम
-
राम नरेश सिंह – स.शि. रा.प्रा.वि. बहेराखूँट, ओरमांझी
-
रामनरेश प्रसाद सिंह – स. शि. रा. म.वि. कुच्चू, ओरमांझी
-
मती उषा कुला – स.शि. रा.म.वि. कुच्चू, ओरमांझी
-
मती सबीना कुजूर – स.शि. रा.म.वि. नगड़ी
-
सुशील कुमार सान्डिल – स.शि. रा.म.वि. बाँकू, सोनाहातु-2
-
जनक प्रसाद – स.शि. रा.म.वि. हुरहुरी, रातू
-
लोलेन कन्डुलना – स.शि. मिस्स डिफम बालिका मध्य विद्यालय, चुटिया
(नोट: कुल 8 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, इनमें से एक के नाम संभवतः संयोजन में लिखा गया है।)
उपायुक्त का प्रेरणात्मक संदेश:
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जीवन का एक नया चरण शुरू होता है, जिसमें अनुभव सबसे बड़ा धन होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट लाभ देना एक बड़ी उपलब्धि है, और इससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता का संदेश समाज को जाता है।
सामाजिक जागरूकता की अपील:
उपायुक्त ने शिक्षकों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि अपने आस-पास ऐसे बच्चों की पहचान करें जिन्हें विशेष शिक्षा की आवश्यकता है, और उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में सहयोग दें। उन्होंने समाज में हो रहे परिवर्तनों पर भी सतत निगरानी रखने और सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
सेवा निवृत्त शिक्षकों के अनुभवों को जोड़ने की पहल:
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक WhatsApp ग्रुप बनाया जाए, जिसमें सभी सेवा निवृत्त शिक्षक जुड़ें और अपने अनुभव साझा करें। इससे युवा शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलेगा और शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
आयोजकों को धन्यवाद:
उपायुक्त ने इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज और उनकी टीम को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी नई जीवन यात्रा भी उतनी ही सफल और प्रेरणादायक हो जितनी आपकी शिक्षण यात्रा रही है।