Jharkhand News: रामगढ़ में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां एक महिला से LIC बोनस के नाम पर लगभग ₹60,000 की ठगी कर ली गई। रांची रोड स्थित परिणीत टावर के फ्लैट नंबर 502 निवासी इंदू कुमारी ने रामगढ़ थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
इंदू कुमारी ने बताया कि 14 जून को उनके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को LIC का कर्मचारी बताते हुए उन्हें बोनस देने की बात कही। चूंकि उन्हें LIC से बोनस मिलना था, वे आसानी से उस झांसे में आ गईं और अपनी बैंक डिटेल्स साझा कर दीं।
जैसे ही उन्होंने जानकारी साझा की, उनके खाते से ₹59,123 की राशि निकल गई। इसके बाद जब उन्होंने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो वह बंद मिला। ठगी का अहसास होते ही इंदू ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और फिर रामगढ़ थाना में लिखित सूचना दी।
रामगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर अपनी बैंक डिटेल्स साझा न करें और किसी भी स्कीम की सच्चाई की पुष्टि जरूर करें।

