Muzaffarpur News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वस्त्र एवं चर्म नीति-2022 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित एक नई औद्योगिक इकाई ‘कॉसमस लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड’ का विधिवत उद्घाटन किया। इस यूनिट में उच्च गुणवत्ता वाले बैग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को नई दिशा मिल रही है।
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने यूनिट का निरीक्षण किया और बैग निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं-जैसे कटिंग, स्टिचिंग और फिनिशिंग का अवलोकन किया। उन्होंने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी भूमिका और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने निर्मित बैग की गुणवत्ता की सराहना करते हुए निर्माण कार्य में लगे कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया।
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को आकर्षित करने और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निवेशकों को विभिन्न सुविधाएं दी जा रही हैं। यह यूनिट भी इसी नीति के तहत स्थापित की गई है, जो न केवल आधुनिक तकनीक से लैस है, बल्कि इसमें पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी कार्यरत हैं।
कॉसमस लाइफ स्टाइल प्रा. लि. द्वारा स्थापित इस यूनिट में करीब 1200 लोगों को रोजगार मिला है, जिनमें 40% महिलाएं शामिल हैं। कंपनी कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाले बैग और उससे संबंधित सामग्रियों का उत्पादन कर रही है। इस औद्योगिक इकाई के लिए सरकार ने पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है और इसमें लगभग 37 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, विधान पार्षद दिनेश सिंह और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कंपनी के प्रतिनिधि सिद्दीकी भी उपस्थित रहे।