Ranchi News : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रांची जिला प्रशासन ने सक्रिय पहल की है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 21 मई 2025 को जिला उज्ज्वला समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें रांची बीपीसीएल के प्रबंधक (एलपीजी सेल्स), एचपीसीएल के वरीय प्रबंधक (मार्केटिंग एंड सेल्स), एरिया सेल्स मैनेजर और आईओसीएल के सहायक प्रबंधक (सीसी एंड एलपीजी) शामिल थे।
बैठक में विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं की समीक्षा की गई जिन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन तो लिया, लेकिन उसके बाद किसी भी प्रकार का गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कराया। ऐसे उपभोक्ताओं की एक विस्तृत सूची समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई।
समिति ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए निर्णय लिया कि इन लाभार्थियों की केवाईसी (KYC) कराई जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का सही लाभ उठाया जा रहा है या नहीं। इसके अतिरिक्त, समिति ने निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को जो सब्सिडी पाने के हकदार हैं, लेकिन अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है, उनकी लंबित सब्सिडी शीघ्र जारी की जाए।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग को स्वच्छ ईंधन की सुविधा प्रदान करना है। यदि लाभार्थी इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो यह योजना के उद्देश्यों को प्रभावित करता है। इसलिए, आगामी समय में ऐसी समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह बैठक उज्ज्वला योजना के पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी योजनाओं का लाभ वाकई में पात्र लोगों तक पहुंचे।

