Ramgarh News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेमरा स्थित उनके पैतृक आवास पर झारखंड के कई दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की और स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पाण्डेय, शिल्पी नेहा तिर्की, झारखंड प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक प्रदीप यादव एवं ममता देवी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया और उनके योगदान को समाज के लिए अमूल्य बताया।
नेताओं ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, गरीब और वंचित समाज के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका राजनीतिक सफर और सामाजिक दृष्टिकोण हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान हो। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के अधूरे सपनों को पूरा करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

