Patna News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिले के भूपतिपुर में 1105 करोड़ रुपये की लागत से बनी मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के तहत एलिवेटेड/एटग्रेड सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक फैली हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के शुरू होने से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जैसे दक्षिण बिहार के जिलों में आवागमन अब और भी आसान हो जाएगा। पटना की ट्रैफिक समस्या को कम करने में यह एलिवेटेड रोड अहम भूमिका निभाएगी।
निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार सिपारा में भी रुके, जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ सिपारा पुल के ऊपर से होते हुए मीठापुर फ्लाईओवर से जुड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अधूरे हिस्से को दो महीने में पूरा करने के निर्देश दिए।
सड़क शुरू होने के साथ ही अब भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग सिपारा से महुली महज 5 से 6 मिनट में पहुंच सकेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने पूरे पथ का निरीक्षण किया और पुनपुन में स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।