Ramgarh News : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को लिया। उन्होंने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया। हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, उन्होंने यातायात व्यवस्था इस तरह बनाने पर जोर दिया जिससे किसी को भी असुविधा न हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में आने वाले लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसके लिए जिला प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। इस मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के लोग मौजूद थे।

