Jharkhand News: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया। यह भवन न केवल झारखंड राज्य की राजधानी के प्रतिनिधित्व के रूप में कार्य करेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले अधिकारियों, अतिथियों और आम नागरिकों के लिए भी अत्यंत सुविधाजनक केंद्र होगा।
निरीक्षण के दौरान CM ने भवन की साफ-सफाई, सुरक्षा, अतिथि कक्षों की व्यवस्था, डाइनिंग हॉल, कांफ्रेंस रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भवन में आने वाले सभी अतिथियों को हर संभव सुविधा मिलनी चाहिए और इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
CM ने स्पष्ट रूप से कहा कि झारखंड भवन राज्य की छवि और गरिमा से जुड़ा है, इसलिए इसकी गुणवत्ता और सेवा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मेंटेनेंस, हाउसकीपिंग और रिसेप्शन सेवाओं को विशेष ध्यान में रखने को कहा।
इस दौरान CM के साथ विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकू, CM के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्थानिक आयुक्त अरवा राजकमल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
CM के निर्देशों के अनुसार झारखंड भवन को न केवल एक प्रशासनिक केंद्र बल्कि एक आतिथ्य और समर्पण का प्रतीक बनाया जाएगा, जिससे राज्य के लोगों को गर्व हो सके।