Ranchi News: सीएम हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति, धुर्वा, रांची के प्रधान सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सीएम को आगामी 27 जून को जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले रथ यात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया।
मुलाकात के दौरान मंदिर समिति के अन्य सहयोगी सेवक अमरदीप कौशल और हरिदास चौधरी भी उपस्थित थे। समिति की ओर से सीएम को रथ यात्रा के पारंपरिक महत्व और स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था से भी अवगत कराया गया।
सीएम ने न्यास समिति के आमंत्रण पर आभार व्यक्त किया और रथ यात्रा जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्वों को जन-जन से जोड़ने की पहल को सराहा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now