Bihar News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 के पार्षद पद पर हुए उपचुनाव में चुन्नी खातून ने बड़ी जीत दर्ज की है। सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई, जिसमें चुन्नी खातून ने अपनी प्रतिद्वंद्वी नजराना खातून को 254 मतों के अंतर से हराया।
चुन्नी खातून को 541 वोट मिले, जबकि नजराना खातून को 287 वोट प्राप्त हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा फारबिसगंज अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने की और विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। मौके पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, पर्यवेक्षक अजीत कुमार हाजरा, डीपीआरओ शशिरंजन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
परिणाम घोषित होते ही मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी जुलूस में बैंड-बाजे, गुलाल और पटाखों के साथ जबरदस्त उत्सव का माहौल देखा गया। चुन्नी खातून ओपन रूफ कार में सवार होकर समर्थकों के साथ अपने वार्ड पहुंचीं और मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
जीत के बाद चुन्नी खातून ने कहा कि वह वार्ड में साफ-सफाई, विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने जनता द्वारा दिए गए विश्वास को पूरी तरह निभाने का संकल्प लिया।
यह उपचुनाव इसलिए भी खास था क्योंकि यह केवल एक पार्षद का चुनाव नहीं बल्कि शहर के कई बड़े राजनीतिक चेहरों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ था। नजराना खातून के पति मो. इस्लाम वार्ड 14 के पार्षद और नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य हैं। उन्हें नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी का करीबी माना जाता है।
गौरतलब है कि पिछली बार रौनक प्रवीण इस वार्ड से पार्षद चुनी गई थीं, लेकिन BPSC शिक्षक नियुक्ति में चयन होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी, जिसे अब चुन्नी खातून ने अपने नाम कर लिया है।