Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को भारत में नियुक्त जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई, जिसमें विकास और औद्योगिक निवेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान जर्मनी के इकोनॉमी काउंसलर भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री और राजदूत के बीच खासतौर पर कोयला खनन, उद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत हुई। जर्मन राजदूत ने कहा कोल आधारित औद्योगिक गतिविधियों को लेकर जर्मनी और झारखंड में कई समानताएं हैं। ऐसे में जर्मनी झारखंड के साथ मिलकर इस क्षेत्र में सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा झारखंड में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इस दिशा में देश-विदेश के औद्योगिक समूहों से लगातार संवाद कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जर्मन निवेशकों को हरसंभव सहयोग देगी, ताकि वे झारखंड में निवेश को लेकर आश्वस्त हो सकें।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर राज्य है और यहां की युवा आबादी को कुशल मानव संसाधन में बदला जा सकता है। राज्य सरकार की नीति इस दिशा में रोजगार सृजन और तकनीकी विकास को प्राथमिकता देती है।
इस मुलाकात के दौरान जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जर्मनी आने का औपचारिक न्योता भी दिया, ताकि दोनों पक्षों के बीच सहयोग की संभावनाओं को और बेहतर तरीके से समझा जा सके और भविष्य की साझेदारियों की रूपरेखा तैयार की जा सके।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने राज्य की आर्थिक एवं औद्योगिक नीतियों से जुड़ी जानकारियां साझा कीं।

