Jharkhand News: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चेन छिनतई की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और सुरक्षा का माहौल बना है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान शंकर महतो उर्फ सूरज (21) – मानगो टीचर्स कॉलोनी, विशाल सिंह उर्फ नाडू (19) – आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड, मोहित वर्मन (21) – मानगो गुरुद्वारा रोड और विशाल कुमार सोनी (31) – मानगो निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन के खिलाफ पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामद सामानों में झपट्टा मारकर छीना गया सोने की चेन का गला हुआ हिस्सा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक पासबुक और एक एटीएम कार्ड शामिल हैं। यह बरामदगी घटना के बाद बनी विशेष टीम की मेहनत का परिणाम है।
सिटी एसपी ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि डीएसपी मुख्यालय-1 के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और तकनीकी सहायता के जरिए अपराधियों तक पहुंच बनाई। आखिरकार, पुलिस को सफलता मिली और चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।