Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में शनिवार को CCL (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कुजू क्षेत्र स्थित करमा परियोजना में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। महुआटुंगरी गांव के कुछ ग्रामीण जब तड़के कोयला चोरी के लिए CCL की लीज एरिया में घुसे, तो चाल धंस गई, जिससे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तीन शवों को तुरंत निकालकर वहां से ले गए, जबकि एक शव घटनास्थल पर ही रह गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। वहीं, CCL के अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे हैं और अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद CCL प्रबंधन ने पेलोडर मशीन की मदद से शव को हटाने का प्रयास किया, लेकिन जेएलकेएम नेता बिहारी महतो मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटनास्थल पर शव को रखकर ग्रामीणों और नेताओं ने प्रदर्शन जारी रखा है। लोग CCL पर अवैध खनन रोकने में विफल रहने का आरोप लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई थी।