Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर देते हुए (BSSC) के माध्यम से सेकंड इंटर लेवल परीक्षा‑2025 के तहत कुल 23,175 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 से चालू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट पास उम्मीदवारों के लिए खास मौका
भर्ती की इस प्रक्रिया के लिए मुख्य पात्रता शर्त है कि उम्मीदवार 12वीं (इंटरमीडिएट) पास हो। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को संबंधित सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) तथा फिर स्किल‑टेस्ट से गुजरना होगा।
चयन प्रक्रिया: Prelims → Mains → स्किल‑टेस्ट
इन पदों का मतलब सिर्फ क्लर्क‑सहायक नहीं बल्कि विभिन्न विभागों में तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला सहायक व ग्रेड‑C श्रेणी के अन्य पद शामिल हैं। आयोग ने हालांकि अभी तक वेतनमान का विवरण सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन बताया गया है कि ये सभी पद स्थायी प्रकृति के होंगे, जिससे नौकरी की स्थिरता का भरोसा युवाओं को मिलेगा।
आवेदन तिथियाँ: 15 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और निर्धारित शुल्क व दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म भरना होगा। ये भर्ती न सिर्फ युवाओं को अवसर देगी बल्कि राज्य में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने में भी मदद करेगी।
स्थायी ग्रेड‑C पदों की स्थापना, वेतनमान जल्द तय
BSSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक सूचना‑पत्र और वेबसाइट पर जारी दिशा‑निर्देश ध्यान से पढ़ें और समय रहते आवेदन करें ताकि बाद‑में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

