Bihar News: अररिया जिले में नशीली पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को एसएसबी की टीम ने विफल कर दिया। गुरुवार शाम बेला समवाय की एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम ने 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सहायक अवर निरीक्षक नंद लाल वर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें छह सदस्यों की टीम शामिल थी।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला गांव वार्ड संख्या 8 निवासी उमेश शर्मा उर्फ उमेश खतवे (पिता- सोमी शर्मा उर्फ सोमी खतवे) के रूप में हुई है। उमेश भारत-नेपाल सीमा से महज 10 मीटर की दूरी पर, भारतीय क्षेत्र के बेला वार्ड संख्या 7 में ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। तस्कर इसे भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में था।
एसएसबी ने मौके से काले प्लास्टिक में छिपा कर रखा गया 205 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया और तस्कर को बसमतिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।