Jharkhand News: कोलकाता एसटीएफ, रांची एटीएस और बोकारो पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री और नकली शराब निर्माण यूनिट का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री बोकारो के जरीडीह बाजार स्थित कलाली रोड पर कावेरी मैरिज पैलेस और उसके सामने स्थित गोदाम में चल रही थी।
पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण, कच्चा माल और नामी विदेशी ब्रांडों की नकली शराब जब्त की गई। बताया जा रहा है कि मैरिज हॉल और गोदाम सूरज साव नामक व्यक्ति के हैं और इस इलाके में लंबे समय से यह गैरकानूनी धंधा संचालित हो रहा था।
जांच में सामने आया है कि हथियारों का निर्माण कर उन्हें बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक पहुंचाया जाता था। कोलकाता एसटीएफ को पहले से ही इस गन फैक्ट्री की जानकारी थी और हाल ही में धनबाद के महुदा इलाके से भी इसी नेटवर्क से जुड़ी एक और फैक्ट्री का खुलासा किया गया था।
यह मामला न केवल राज्य बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर माना जा रहा है। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ी जांच में जुटी है और जल्द ही मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी की संभावना है।