Ranchi News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा अपडेट आया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सहायक आचार्य नियुक्ति की काउंसलिंग 19 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8, भाषा विषय) के सफल एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए होगी।
काउंसलिंग की प्रक्रिया जिला समाहरणालय भवन, ब्लॉक-ए, कमरा संख्या G-14 और G-15 में होगी। प्रशासन ने बताया कि सुबह और दोपहर में अलग-अलग बैच में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
सुबह 10 बजे से क्रमांक 1 से 50 तक के गणित एवं विज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। वहीं, दोपहर 2:30 बजे से क्रमांक 51 से 111 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इस प्रकार कुल 111 सफल उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया में शामिल होना है।
अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित हों और आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग स्थल पर आएं। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि JSSC द्वारा सहायक आचार्य भर्ती लंबे समय से अभ्यर्थियों के लिए इंतजार का विषय बनी हुई थी। अब काउंसलिंग की तारीख तय होने के बाद उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है।

