Bihar News: एसएसबी 56वीं वाहिनी की भारत-नेपाल सीमा चौकी ने बुधवार शाम बेला वार्ड संख्या आठ के पास छापेमारी कर 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/4 के समीप, भारतीय क्षेत्र के भीतर लगभग 100 मीटर की दूरी पर की गई। गिरफ्तार तस्करों में दो नेपाली नागरिक व एक भारतीय व्यक्ति शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक नेपाल से तस्करी कर ब्राउन शुगर अररिया लाया जा रहा था। लेकिन ऐन मौके पर एसएसबी की विशेष नाका टीम ने तस्करों को घेर लिया और उन्हें मौके पर दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद एसएसबी ने बरामद ब्राउन शुगर सहित सभी को बसमतिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

