Mumbai News : बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी फिल्म इन दिनों विवादों के घेरे में है। लंबे समय से दर्शकों को इस फिल्म की अगली कड़ी का इंतजार था और जब हेरा फेरी 3 की घोषणा हुई, तो फैंस बेहद उत्साहित हो गए। फिल्म की स्टारकास्ट में फिर से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को देखने की उम्मीद थी, लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है-परेश रावल ने फिल्म को छोड़ दिया है।
इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है और बॉलीवुड गलियारों में हलचल मच गई है। परेश रावल द्वारा बिना किसी सूचना के फिल्म छोड़ने की वजह से न केवल दर्शकों में निराशा फैली है, बल्कि फिल्म की टीम भी परेशान है। इसी बीच अब ये मामला और गर्मा गया है जब खबर आई कि अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
इस मामले पर अब फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हाल ही में ‘अमर उजाला’ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग की शुरुआत से पहले उन्होंने अक्षय, सुनील और परेश तीनों से स्पष्ट रूप से पूछा था कि क्या वे इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी ने हामी भरी और एक दिन की शूटिंग भी संपन्न हुई।
प्रियदर्शन ने कहा, “शूटिंग के पहले दिन सब कुछ स्मूद था, सभी ने प्रोफेशनल तरीके से काम किया। लेकिन अचानक हमें जानकारी मिली कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। उन्होंने न कोई कॉल किया, न मैसेज। आज तक उन्होंने मुझसे इस विषय पर कोई बात नहीं की।”
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जब वे एक और फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे थे, तब उसमें भी अक्षय और परेश दोनों साथ थे। वहां पर भी दोनों के बीच कोई तनाव नजर नहीं आया। “सेट पर दोनों के बीच सौहार्द्रपूर्ण और प्रोफेशनल रिश्ता था। इसलिए परेश जी के इस कदम ने हमें चौंका दिया।”
अब जब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है और अक्षय कुमार ने गंभीर कदम उठाया है, तो देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है। क्या परेश रावल इस मामले में कोई बयान जारी करेंगे? क्या यह विवाद कोर्ट तक पहुंचेगा?
हेरा फेरी 3 पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में थी, लेकिन अब इस विवाद ने फिल्म की रिलीज़ और शूटिंग दोनों को प्रभावित कर दिया है। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले को सुलझाकर फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो और वे अपनी पसंदीदा कॉमेडी तिकड़ी को एक बार फिर स्क्रीन पर देख सकें।