Bihar News: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाईदासपुर पंचायत के छिट राघोपुर गांव में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को घरों से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला और कुछ ही देर में कई घर जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों और अग्निशमनकर्मियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी भयावह थी कि लोग अपने घरों से बर्तन, कपड़े, नगदी और जरूरी कागजात तक नहीं निकाल पाए। यहां तक कि घरों में बंधी बकरियां भी लपटों की चपेट में आकर जल गईं। कई परिवार अब पूरी तरह बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
इस हादसे में एक युवक का हाथ झुलस गया, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। आग से प्रभावित लोगों की चीख-पुकार और मातम से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता। घटना के कारणों को लेकर गांव में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे शॉर्ट सर्किट से हुई घटना मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह आग चूल्हे से फैली होगी। हालांकि, आग लगने की वास्तविक वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
इस भीषण आग ने गांव के कई परिवारों को न केवल बेघर कर दिया बल्कि उनकी वर्षों की कमाई भी पल भर में राख में बदल गई। फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की मदद और राहत सामग्री पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है।

