Jharkhand News: झारखंड सरकार ने बुधवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 56 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज भाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 32 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि 8 को अतिरिक्त प्रभार और 16 अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है।
प्रमुख तबादले और नई नियुक्तियां:
वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी को अब पंचायती राज निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं शशि प्रकाश झा, जो कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव थे, उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का अभियान निदेशक नियुक्त किया गया है।
नेहा अरोड़ा, जो कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विशेष सचिव थीं, अब स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव होंगी। इसके साथ ही उन्हें झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी की कार्यपालक निदेशक और झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी की परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
रांची नगर निगम के नगर आयुक्त संदीप सिंह को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उन्हें अंकेक्षण निदेशालय, पेंशन और लेखा निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है।
रविरंजन कुमार विक्रम को रांची का श्रमायुक्त बनाया गया है। साथ ही उन्हें नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
मनोहर मरांडी, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव, अब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विशेष सचिव होंगे। उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का मिशन निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।
संजीव कुमार बेसरा, जो कि श्रमायुक्त थे, अब परिवहन आयुक्त बनेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण पोस्टिंग और अतिरिक्त प्रभार:
जेपीएससी के सचिव अक्षय कुमार सिंह को योजना एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
सहयोग समितियों के निबंधक सूरज कुमार को राज्य शहरी विकास एजेंसी (SUDA) का निदेशक, स्मार्ट सिटी मिशन के CEO, और झारखंड राज्य आवास बोर्ड का MD बनाया गया है।
आदित्य कुमार आनंद को पशुपालन निदेशक,
सुशांत गौरव को रांची नगर निगम का नगर आयुक्त और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
भोर सिंह यादव को कृषि विभाग निदेशक,
मनोज कुमार रंजन को प्राथमिक शिक्षा निदेशक,
सुधीर बाड़ा को उच्च शिक्षा निदेशक,
संदीप कुमार को जेपीएससी का सचिव,
राज कुमार गुप्ता को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर सचिव,
गरिमा सिंह को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक,
हिमांशु मोहन को गृह विभाग का संयुक्त सचिव,
विजय कुमार सिन्हा को सामाजिक सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है।
जिलों में डीडीसी स्तर पर बदलाव:
-
दीपक कुमार दूबे – डीडीसी, गोड्डा
-
सौरभ मुवानिया – डीडीसी, रांची
-
मो. जावेद हुसैन – डीडीसी, पलामू
-
आलोक कुमार – डीडीसी, खूंटी
-
रवि जैन – डीडीसी, कोडरमा
-
दीपांकर चौधरी – डीडीसी, सिमडेगा
-
आशीष अग्रवाल – डीडीसी, रामगढ़
-
अनिकेत सचान – डीडीसी, दुमका
-
पीयूष सिन्हा – डीडीसी, देवघर
-
रीना हंसदा – डीडीसी, सरायकेला-खरसांवा
-
शताब्दी मजूमदार – डीडीसी, बोकारो
-
सैय्यद रियाज अहमद – डीडीसी, लातेहार
अतिरिक्त प्रभार पाए अधिकारी:
-
अमिताभ कौशल – सचिव, वाणिज्य कर विभाग व सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
-
वरुण रंजन – झारखंड इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन व जियाडा के प्रबंध निदेशक
-
राजेश शर्मा – सचिव, आपदा प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा आयुक्त
-
अरवा राजकमल – भवन निर्माण विभाग सचिव, भवन निगम के एमडी व खान विभाग में कई जिम्मेदारियां
-
मृत्युंजय कुमार बरणवाल – मनरेगा आयुक्त व जलछाजन मिशन के CEO
-
किरण कुमारी पासी – समाज कल्याण निदेशक व तेजस्विनी परियोजना की CEO
-
कर्ण सत्यार्थी – उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के साथ अन्य दो जिम्मेदारियां
-
समीरा एस – उपायुक्त, पलामू के साथ अतिरिक्त बंदोबस्त पदाधिकारी का दायित्व
पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अधिकारियों की नई तैनाती:
-
ए. दोड्डे – विशेष सचिव, राजस्व विभाग व निदेशक, भू-अर्जन
-
शेखर जमुआर – निदेशक, खेलकूद व कार्यकारी निदेशक, झारखंड खेल प्राधिकरण
-
रवि शंकर शुक्ला – उत्पाद आयुक्त व झारखंड विमरेजेन कॉर्पोरेशन के एमडी
-
कुमुद सहाय – निदेशक, सांख्यिकी निदेशालय
-
घोलप रमेश गोरख – जल जीवन मिशन के एमडी
-
जिशान कमर – गव्य विकास निदेशक व कृषि विपणन बोर्ड के एमडी
-
अजय कुमार सिंह – अनुसूचित कल्याण विभाग अपर सचिव व आदिवासी शोध संस्थान निदेशक
-
वाघमारे प्रसाद कृष्ण – अपर निदेशक, रिम्स
-
लोकेश मिश्रा – जेपीएससी परीक्षानियंत्रक
-
नैन्सी सहाय – नगरीय प्रशासन निदेशक
-
कुलदीप चौधरी – आदिवासी कल्याण आयुक्त
-
शशि रंजन – निबंधक, सहयोग समितियां
-
माधवी मिश्रा – उद्यान निदेशक
-
अनन्य मित्तल – झारखंड राज्य आजीविका मिशन CEO
-
जाधव विजया नारायण राव – पर्यटन निदेशक
-
मेधा भारद्वाज – निबंधन महानिरीक्षक व JCECEB परीक्षा नियंत्रक
-
विशाल सागर – उद्योग निदेशक