Ranchi News : रांची जिला प्रशासन ने एक नई पहल के तहत स्थानीय प्रतिभाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से Potential Entrepreneurship Programme की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग 15 मई 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा की गई थी। यह पहल जिले में एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र (Thriving Entrepreneurial Ecosystem) तैयार करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रशासन को इस कार्यक्रम के लिए निर्धारित समयसीमा यानी 31 मई 2025 तक कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी, जिसके बाद 100 संभावित उद्यमियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया एक समिति द्वारा विभिन्न मानकों के आधार पर की जाएगी, जिसमें आवेदनकर्ता की सोच, नवाचार क्षमता, व्यवसाय मॉडल और सामाजिक प्रभाव जैसे बिंदुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है–स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सही मार्गदर्शन, आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उन्हें सफल उद्यमी बनाना। उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल रांची के युवाओं बल्कि महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों के लिए भी एक बड़ा अवसर होगा। यह कार्यक्रम उन्हें अपने विचारों को व्यवहारिक और सफल व्यवसायों में बदलने का मार्ग देगा।
Potential Entrepreneurship Programme की मुख्य विशेषताएं
- उद्योग जगत के लीडर्स से मेंटरशिप और इनक्यूबेशन की सुविधा
- कस्टमाइज्ड स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप्स
- होनहार स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग के अवसर
- सह-कार्यस्थलों (co-working spaces) और अन्य व्यावसायिक संसाधनों तक पहुँच
- नियमित नेटवर्किंग और इन्वेस्टर मीटिंग्स का आयोजन
श्री भजन्त्री ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाया जाएगा ताकि यह केवल एक आर्थिक विकल्प न होकर सशक्तिकरण का साधन बन सके। इस पहल के तहत चयनित उद्यमियों को उनके व्यवसायिक विचारों पर काम करने के लिए न केवल मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक संसाधनों तक पहुँच और संभावित निवेशकों से मिलने का भी अवसर प्राप्त होगा। इससे रांची में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।