Chatra News: झारखंड के चतरा जिले के टंडवा बाजार स्थित गाडिलोंग मॉल से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कपड़े की खरीदारी के लिए आई एक युवती का ड्रेसिंग रूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाया जा रहा था। बताया जाता है कि मॉल में काम करने वाला एक युवक ड्रेसिंग रूम के पास मोबाइल छिपाकर वीडियो शूट कर रहा था।
जैसे ही युवती को इसका शक हुआ, उसने शोर मचाया और मॉल में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी पर जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते मॉल के बाहर भीड़ इकठ्ठा हो गई, और लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान आरोपी के फोन में कई और ग्राहकों के गुप्त वीडियो मिले, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई।
थाना प्रभारी अनिल उराँव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जल्द जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी क्योंकि मॉल में पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं।

